
22 साल बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं फिल्म ‘तुम बिन’ के हीरो प्रियांशु चटर्जी, कम फ़िल्में मिलने की बताई वजह!
उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी नहीं चल रही। 49 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं, प्रियांशु ने शादी की थी लेकिन वो भी उनके फिल्मी करियर की तरह असफल रही। लंबे समय तक उनका अफेयर फिल्म ‘राज’ फेम मालिनी शर्मा से चला। साल 1997 में हिमांशु और मालिनी ने शादी की थी लेकिन दोनों की शादी 4 साल से ज्यादा नहीं चली। साल 2001 में प्रियांशु और मालिनी का तलाक हो गया। उसके बाद से उन्होंने दोबारा शादी के बारे में नहीं सोचा।