
22 साल बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं फिल्म ‘तुम बिन’ के हीरो प्रियांशु चटर्जी, कम फ़िल्में मिलने की बताई वजह!
फिल्मों के अलावा प्रियांशु सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग पूछने लगे हैं कि क्या ये ‘तुम बिन’ फिल्म का वही भोला भाला अभिनेता है? हालांकि इस तस्वीर में वे काफी हैंडसम दिख रहे हैं, लेकिन अब उनके चहरे पर उम्र का तकाजा भी साफ दिखने लगा है।