
22 साल बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं फिल्म ‘तुम बिन’ के हीरो प्रियांशु चटर्जी, कम फ़िल्में मिलने की बताई वजह!
20 फरवरी को जन्में और दिल्ली में पले बढ़े प्रियांशु ने पहले अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर उन्हें फिल्मों में मौका मिला था। प्रियांशु चटर्जी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत दिग्जाम के प्रिंट कैंपेन, विल्स, लेवीज और फोर स्क्वायर जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ काम करके की थी। इसके बाद वह उदित नारायण के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए।