
22 साल बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं फिल्म ‘तुम बिन’ के हीरो प्रियांशु चटर्जी, कम फ़िल्में मिलने की बताई वजह!
साल 2001 में अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘तुम बिन’ में एक्ट्रेस संदली सिन्हा के अपोजिट हिमांशु मलिक के अलावा राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। रिलीज़ के तुरंत बाद ही फिल्म ‘तुम बिन’ से जुड़े सभी स्टार्स रातों रात हिट हो गए थे। गौरतलब बात है कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट होने के बावजूद इस फिल्म से जुड़े कलाकार इंडस्ट्री में अपने पैर ज़माने में असफल रहे और न ही उन्हें आगे चलकर फिल्मों में ज्यादा काम मिला।