
छोटे पर्दे की इस आदर्श बहू की अदाएं आपको भी बना देंगी दीवाना, देखें पूजा बनर्जी का ग्लैमरस अंदाज़
साल 2021 के आखिर में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा संग गोवा में दोबारा शादी रचाई थी और ये शादी मीडिया की सुर्खियां बनीं, उसका एक कारण ये भी था कि उनकी शादी की रस्मों में इस कपल का दो साल का बेटा भी शामिल हुआ था।
कुणाल वर्मा संग शादी से पहले पूजा ने 2007 में अर्नॉय चक्रवर्ती से शादी की थी लेकिन ये शादी सिर्फ 6 साल ही चल सकी और 2013 में तलाक के बाद दोनों अलग हो गए थे।