, अब कहां है पहली ही फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से हिट हुई घुंघराले बालों वाली वो लड़की, लोग कहने लगे थे दूसरी माधुरी दीक्षित

अब कहां है पहली ही फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से हिट हुई घुंघराले बालों वाली वो लड़की, लोग कहने लगे थे दूसरी माधुरी दीक्षित

90 के दशक में ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां रही हैं जिनकी एक झलक लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी थी। हालांकि कुछ एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद ये अभिनेत्रियां या तो ग्लैमर की इंडस्ट्री से दूर हो गईं या फिर शादी कर अपना घर बसा लिया। ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं फरहीन जो साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से रातों रात हिट हुईं थीं और उस वक्त हर किसी की पहली पसंद थीं लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। फरहीन का लुक और चेहरा माधुरी दीक्षित से मिलता-जुलता होने के कारण लोग उन्हें दूसरी माधुरी दीक्षित कहने लगे थे।
See also
Model-Turned-Actress Aditi Budhathoki Rock The Internet With Her Glamorous Looks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *