
अपनी इन तस्वीरों से इंटरनेट पर कहर ढाती नजर आईं तमिल एक्ट्रेस यशिका आनंद
4 अगस्त 1999 को देश की राजधानी दिल्ली में जन्मीं यशिका आनंद एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके बचपन में ही उनका परिवार चेन्नई में शिफ्ट हो गया था तो यशिका ने अपने स्कूल की पढाई नुंगमबक्कम में शेरवुड हॉल स्कूल से की।
यशिका पहले पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन इस करियर में आने वाली मुश्किलों के बारे में सुनने के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया। यशिका जब हाई स्कूल में थीं, तभी से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक इंस्टाग्राम मॉडल बनने के बाद यशिका आनंद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।